विदेश में करोड़ों का पैकेट छोड़कर जन जन के बने समत्व सागर जैन मुनि
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी 10 मार्च सोमवार
दिगंबर जैन समाज नैनवा द्वारा ग्राम में बिजारी जिला टोंक के सरकारी स्कूल में साखना से बिहार करते हुए
आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभाव के युवा जैन संत 108समत्व सागर महाराज 108 शील सागर महाराज नैनवा प्रवास के लिए सभी युवाओं ने श्री फल भेंट किया
जिम सैष्टि शैलेंद्र मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा जैन गजट पेपर के संवाददाता महावीर सरावगी आशीष जैन मोडीका निखिल सेठी सोनू सेठी धर्मचंद ठग विनोद सरावगी जयंत सोगानी लकी मोडीका निर्मल मोडीका वर्षा जैन सोगानी आदि सदस्यों को अपना आशीष दिया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान