दिगंबर जैन समाज नैनवा ने दीपक जैन मित्तल उपखंड अधिकारी का स्वागत सम्मान किया

0
132

महावीर सरावगी नैनवा संवाददाता
, नैनवा 5 मार्च मंगलवार 2024 को उपखंड कार्यालय पर पर काफी लंबे समय के बाद जैन युवा अधिकारी श्री दीपक जैन मित्तल को पदस्थापन होने पर संपूर्ण जैन समाज में हर्ष व्याप्त हुआ

संपूर्ण जैन समाज में इस बात की खुशी हुई कि हमारे जैन समाज सर्वोच्च पद पर आप विराजमान हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी की
जैन समाज के सृष्टि द्वारा तिलक माला पगड़ी साल पहनाकर सभी पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान किया
अवसर पर प्रवीण कुमार सरावगी
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन एडवोकेट दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार सरावगी खंडेलवाल सरावगी समाज अध्यक्ष बाबूलाल जैन पटौदी जिला संगठन अग्रवाल संभाग बूंदी के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन मारवाड़ा श्रीमती चित्रा जैन ठोलिया मोहनलाल जैन मारवाड़ा गोलू जैन मारवाड़ा अशोक जैन अध्यापक टोनी जैन मित्तल प्रदीप कुमार जैन बजाज कमलेश जैन सौगानी धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा मंत्री आदि महानुभावों ने स्वागत सम्मान किया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here