20 जुन 2024 बुधवार को
दिगंबर जैन समाज नैनवा के बिस पथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा कार्यकारिणी सहित तीसरी बार किशनगढ़ वर्षा योग के लिए पहुंचे
आज दोपहर जैन भवन में आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के चरणों में कार्यकारिणी द्वारा श्रीफल भेंट करने निवेदन किया तो आचार्य श्री ने नैनवा के लिए दो मुनिराज की स्वीकृति प्रदान की
कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा विनोद कुमार जैन मारवाड़ा खंडेलवाल सरावगी समाज जिला बूंदी के उपाध्यक्ष महावीर सरावगी शैलेंद्र कुमार जैन मारवाड़ा पारस कुमार जैन मारवाड़ा सुनील कुमार जैन मोडीका बिरला
नैनवा कार्यकारिणी के
सभी सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ी
कहीं दूर-दूर से वर्षा योग के लिए जैन समाज के भक्त पधारे थे नैनवा समाज का पुण्य बहुत ही तेज था
प्रथम बार में ही आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ने स्वीकृति दोपहर को 3:00 बजे प्रदान की
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान