दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व प्रारंभ उत्तम क्षमा धर्म

0
2

ष्अजमेर 28 अगस्त, 2025 अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संभाग संयोजक संजय कुमार जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि दिगम्बर जैन समाज का प्रमुख पर्व दसलक्षण धर्म के अन्तर्गत प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म के अवसर पर सभी जिन मन्दिरजी, नसियांजी, कालोनियों के मन्दिर, अतिषय क्षेत्र पर पुण्यार्जक परिवारों द्वारा जिनेन्द्र अभिषेक एंव वृहदषान्तिधारा सभी श्रीजी भगवान पर की गई । तत्पष्चात दसलक्षण महामंडल विधान के मांडने पर दस धर्म के अन्तर्गत आज नित्य नियम पूजन, नवदेवता पूजन, सोलहकारण पूजा, दसलक्षण धर्म पर पूजा, उत्तम क्षमा धर्म पर पूजा की गई और मांडने पर अष्टद्रव्य श्रावकों द्वारा समर्पित किये गये ।
जैन व गंगवाल ने बताया कि आज दसलक्षण धर्म के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचन हुये – जिसमें यह कहा गया कि किसी भी अपमान, यातना, या शारीरिक दुख के बाद भी मन में द्वेष या दुर्भावना न रखना और बिना शर्त क्षमा करने की इच्छा रखना । स्वयं की भूलों को स्वीकारना । बदले की भावना को छोडकर समभाव में स्थित होना । दूसरो की दुर्बलताओं को समझना ।
यह आत्मा का धर्म है और सम्यगदर्षन, ज्ञान व चारित्र का सच्चा भंडार है । क्षमा धारण करने से व्यक्ति अपने इष्ट कार्य की सिद्वि कर सकता है और आत्म कल्याण प्राप्त कर सकता है । संसार से मुक्तिः क्षमा क्रोध जैसे कषायों से मुक्ति दिलाती है जिससे व्यक्ति के विभावित परिणाम समाप्त होते है और वह संसार में भटकने से बचता है । जो क्षमावान होता है उसका संसार में कोई षत्रु नहीं होता है क्योंकि वह सभी को क्षमा कर देता है यही उत्तम क्षमा धर्म है ।
दसलक्षण धर्म के सभी मन्दिरजी व नसियांजी में दोपहर में तत्वार्थ सूत्र वाचन, सांय महाआरती,णमोकार पाठ के आद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये ।
कल उत्तम मार्दव धर्म पर प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगें ।
संजय कुमार जैन संभाग संयोजक 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here