ष्अजमेर 24 अगस्तए 2025 अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संभाग संयोजक संजय कुमार जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि दिगम्बर जैन समाज का प्रमुख पर्व दसलक्षण पर्व पर्यूषणष्ष् आगामी 28 अगस्त से प्रारंभ होगें जो 6 सितम्बर तक चलेंगें । यह पर्व जैन धर्म के अनुयायिओं को आत्मषुद्वि के लिये पे्ररिता करता है और इसमें व्रतए तपए साधना और आराधना के माध्यम से आत्मा को शुद्व और पवित्र बनाने का प्रयास किया जाता है ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के दौरान ईष्र्याए कलहए मतभेदए अहंकारए लोभ लालच से दूर रहते हुए धर्म आराधना करते है और अपने जीवन को सरल और सुगम बनाने का प्रयास करते है इस पर्व का उदेष्य आत्मा की शुद्वि करना और परमात्मा के बताये रास्ते पर चल कर मोक्ष प्राप्ति की कामना करना ।
प्रवक्ता विजय पांडया व मनीष पाटनी ने जानकारी देते हुये बताया कि दसलक्षण धर्म के दौरान मंगलवार दिनांक 2 सितम्बर को धूपदषमी पर्व मनाया जायेगा । इस दिन जैन धर्मावलम्बी सभी जिन मन्दिरजीए नसियांजीए चैत्यालयएकालोनियों के मन्दिरजी में अपने अष्ट कर्मो का नाष करने हेतु धूपाडे पर धूप खेने अपने परिवार सहित जाते है ।
जैन व गंगवाल ने बताया कि सांय महाआरती तत्पष्चात धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जैन धर्म पर आधारित लघु नाटिकायें प्रस्तुत की जावेगी ।
अनन्त चर्तुदर्षी पर्व 6 सितम्बर को
शनिवार 6 सितम्बर को अन्नत चर्तुदर्षी पर्व एंव भगवान वासुपूज्य स्वामी का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जायेगा एवं निर्वाण मोदक चढाया जायेगा ।इस दिन सभी जैन धर्मावलम्बी अपनी प्रतिष्ठान मंगल रखकर धर्म अराधना में लीन रहते है ।
कमल गंगवाल संभाग महामंत्री.9829007484
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha