दिगंबर जैन समाज, जैन युवा समिति ,प्रभावना महिला मंडल एवं पाठशाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में जैन मंदिर डडूका में आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर दीप महा अर्चना हुई। समाज प्रवक्ता राकेश शाह ने बताया की जय श्री कांतिलाल शाह परिवार के सौजन्य से हुए आयोजन में मनोज शाह व राकेश शाह के मंत्रोंच्चार से 48 दीपक जलाकर अर्चना, स्तुति, भक्ति व आरती की।कार्यक्रम में गत दिनों जैन पाठशाला के बच्चों की पाठशाला प्रेरक धनपाल शाह, अजीत कोठिया और मनोज शाह के निर्देशन में हुई तत्वार्थ सुत्र लेखन प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान पर कथनी सुमित जैन , द्वितीय सिद्धम ,माही व सांची , तृतीय मानवी सेठ सहित दिव्य, रियल, मिस्टी, योग्य ,दृष्टि व भाग लेने वाले सभी बच्चों को विमला धनपाल शाह परिवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेश शाह, युवा समिति अध्यक्ष अंकित शाह, महिला मंडल अध्यक्षा नीलम शाह, रमणलाल शाह, जय कुमार शाह, विजय चंद सेठ , दिनेश शाह,राजमल शाह, अनिल कोठिया, कांतिलाल शाह ,अशोक शाह, मनोज शाह, राकेश शाह, सुधीर सेठ आदि उपस्थित रहे
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha