दिगंबर जैन समाज डडूका द्वारा 5 तपस्वियों का बहुमान: उत्तम आकिंचन्य धर्म मनाया: वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक पर्व आज 06सितंबर को……………………
दिगंबर जैन समाज डडूका द्वारा गांव के पांच तपस्वी भाई बहनों का पार्श्वनाथ सभागार में 10 उपवास के व्रत के पूर्णता की ओर अग्रसर होने पर बहुमान किया गया। समाज अध्यक्ष राजेश के शाह, जैन युवा समिति अध्यक्ष अंकित डी शाह, समाज के पंचों भरत जैन, अशोक के शाह, अजीत कोठिया, सूरजमल रूपचंद जी, राजेंद्र कोठिया, धनपाल शाह, धनपाल सेठ, वस्तुपाल शाह, रीतेश जे शाह, सुमित शाह, रॉकी गांधी, अजीत बी शाह, प्रकाश भरड़ा, वीरेंद्र शाह, प्रदीप सेठ, दिनेश जे शाह रीतेश आर शाह, महिपाल सेठ केसरीमल भरड़ा,योगेश शाह, हितेश जैन, सुधीर सेठ, चंद्रपाल शाह, मनोज एस शाह, दीपेश शाह, संदेश शाह, तेजपाल सेठ सहित कई समाजजनों द्वारा 10उपवास करने वाले तपस्वियों अनिल कोठिया, रजनी कोठिया, रोहिता शाह, महावीर शाह एवं भावना जैन का माल्यार्पण एवं दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। सभी ने मुक्त कंठ से पांचों तपस्वियों के दस दस उपवास व्रत की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए अनुमोदना की। इस मौके पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। बाद में सभी समाजजन रोहिता शाह के निवास पर ओर अगले दिन महावीर शाह एवं भावना जैन ने के निवास पर गए ओर भक्ति की।
पर्व का नवमा दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म के रूप मे मनाया गया। प्रातः गर्भ गृह में मूलनायक अभिषेक गुप्तदान कर्ता परिवार की ओर से भरत शाह ने किया।
आयोजन स्थल पर आदिनाथ भगवान का जलाभिषेक अनिल कोठिया रजनी कोठिया के दस उपवास के उपलक्ष्य में आयुष, नमन कोठिया, बदामीलाल कोठिया, अजीत कोठिया, अशोक कोठिया, राजेंद्र कोठिया, अनिल कोठिया तथा प्रतिनव कोठिया परिवार ने किया। राजेंद्र कोठिया एवं धनपाल शाह के निर्देशन में देवशास्त्र गुरु पूजा, सिद्ध भगवान पूजा, षोडशकारण पूजा, पंच मेरु पूजा तथा रत्न त्रय पूजा पढ़ कर शांतिपाठ किया गया।
12 वे तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी का मोक्ष कल्याणक आज अनंत चतुर्दशी 06सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पूजा कर निर्वाण कांड पाठ कर प्रभु को निर्वाण लाडू समर्पित किया जायेगा। दोपहर में समाज के पांचों तपस्वियों की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha