दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों ने षोडशकरण पूजा कर अर्घ्य समर्पित किए………………… दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के निर्देशन में 15वे तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ के कैवल्य ज्ञान कल्याणक, षोडशकारण माह, पूर्णिमा के अवसर पर दिगम्बर जैन पाठशाला डडूका के बच्चो ने सामूहिक पूजा की, अर्घ्य समर्पित किए और 12जनवरी 2026को आयोज्य शीतकालीन परीक्षा सांगानेर बोर्ड में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रार्थना की ।
प्रातः मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के अभिषेक के बाद पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बच्चो को षोडशकारण माह की महत्ता बताई। भगवान धर्मनाथ के जीवन दर्शन पर भी प्रश्नोत्तर के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर रियल जैन, माही जैन, मिष्ठी जैन, भाग्य जैन, निश्चल जैन, जियाना जैन, नियम जैन, हर्षल जैन, कथनी जैन, दीक्षिता जैन और माही जैन ने सामूहिक शांति पाठ कर विश्व शान्ति हेतु प्रार्थना की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














