दिगंबर जैन पाठशाला डडूका की नन्ही बेटियों ने शनिवारीय सांस्कृतिक संध्या मे अपनी तुतलाती भाषा में जैन धर्म ओर दर्शन आधारित चित्ताकर्षक प्रस्तुतियां दीं। जूनियर बेटियों ने नवकार महामंत्र स्वर सुनाकर सभी को जिनवाणी मां के स्तवन का अभिनव संदेश दिया। बड़ी बेटियों ने तत्वार्थ सूत्र का प्रथम अध्याय कंठस्थ सुनकर महाविराष्टक भी सस्वर गाया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया कि बच्चो की ये सारी प्रस्तुतियां प्रेरक मनोज एस शाह के निर्देशन में संपन्न हुई। इसी क्रम में प्रेरक धनपाल शाह के निर्देशन में तत्वार्थ सूत्र लिखने की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिनके विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha