दिगंबर जैन पाठशाला डडूका की श्रमण संस्कृति संरक्षण बोर्ड सांगानेर द्वारा आयोजित अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परीक्षा नियंत्रक अजीत कोठिया तथा पाठशाला प्रेरक मनोज एस शाह के निर्देशन में संपन्न हुई। बच्चो ने श्रीफल वघेर कर आयोजन का शुभारंभ किया। अशोक के शाह ने 11बच्चों की मौखिक परीक्षा ली, तो वीरेंद्र एस शाह, पलाश जैन, मुकेश के शाह, रीतेश आर शाह, दीपेश जैन ने भाग 1, भाग 2 तथा श्रमण संस्कृति सिद्धांत प्रवेशिका भाग 1की लिखित परीक्षा ली। आयोजन मे सूरजमल आर शाह, अजीत कोठिया, मनोज शाह , मुकेश शाह एवं वीरेंद्र एस शाह ने बच्चों को प्रसाद वितरण किया। परीक्षा संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार मनोज एस शाह ने व्यक्त किया। पाठशाला प्रेरक धनपाल शाह ने बच्चों को वर्चुअल आशीर्वाद दिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha