दिगंबर जैन पाठशाला डडूका द्वारा रंगोली एवं मिट्टी के दीप सजाओ प्रतियोगिता .===.
दीपोत्सव 2025के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन पाठशाला डडूका द्वारा बच्चो के लिए रंगोली एवं मिट्टी के दीप सजाओ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया की 19 अक्टूबर को सांय 7.30से 9बजे तक सीनियर ओर जूनियर वर्ग के बच्चे दीप सजाओ प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे। इसी क्रम में 21अक्टूबर को भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव ओर दीपावली के मौके पर रंगोली सजाओ प्रतियोगिता स्थानीय पार्श्वनाथ सभागार में आयोजित की गई है। इसी दिन प्रातः आयोजित प्रभात फेरी में पाठशाला के बच्चे हिस्सा लेगे। आयोजन की तैयारियां पाठशाला प्रेरकों अजीत कोठिया, धनपाल शाह एवं मनोज एस शाह के निर्देशन में पूरी करली गई हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha