दिगम्बर जैन पाठशाला डडूका में रविव्रत पार्श्वनाथ पूजा संपन्न
बच्चो ने हनीक्षा सेठ को श्रद्धांजली अर्पित की……..
दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चो द्वारा रविवारीय पूजा क्रम में आज प्रातः मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के जलाभिषेक के बाद रविव्रत पार्श्वनाथ पूजा पढ़ी गई। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के संयोजन में बच्चों ने पार्श्वनाथ भगवान, आदिनाथ भगवान, चंद्रनाथ प्रभु, बाहुबली भगवान, शांति नाथ भगवान तथा महावीर स्वामी ओर जिनवाणी माता को भक्ति भाव से अर्घ्य समर्पित किए। विश्व शान्ति की कामना के साथ आयोजित शांतिपाठ में पाठशाला के 12 बच्चों ने हिस्सा लिया।
पूजन के बाद बच्चो ने डडूका जैन समाज की युवा बिटिया हनीक्षा सेठ सुपुत्री तेजपालजी सेठ के असामयिक देह परिवर्तन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बच्चो को 11जनवरी 2026को आयोज्य भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर की परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल पेपर से अभ्यास कराया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














