हजारीबाग -दिगम्बर जैन
पंचायत, हजारीबाग की कार्यकारिणी सत्र 2025-27 के लिए अध्यक्ष एवं महामंत्री पद का चुनाव आज शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में कुल 31 कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया और अपने मताधिकार
का प्रयोग किया। इस चुनाव में किशोर विनायका को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं संजय अजमेरा को महामंत्री पद के लिए चुना गया। उनके चयन पर समाज के विभिन्न वर्गों में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया। समाज के वरिष्ठजनों, सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन की उन्नति व विकास की कामना की। नव-निर्वाचित अध्यक्ष किशोर विनायका ने कहा मैं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हम सब मिलकर समाज के लिए रचनात्मक और सकारात्मक कार्य करेंगे तथा युवाओं को भी मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। महामंत्री संजय अजमेरा ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ कार्य करूंगा। समाज के हित में हरसंभव योगदान देने का प्रयास रहेगा। पंचायत के वरिष्ठ सदस्यगणों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी संगठन को एक नई दिशा प्रदान करेगी और समाज की एकता, समर्पण व सेवा भावना को और भी सुदृढ़ करेगी।
इस नए कमेटी को हजारीबाग समाज के पूर्व अध्यक्ष भाग चंद जैन,पूर्व मंत्री राज कुमार-मंजू अजमेरा,पवन अजमेरा,धीरेंद्र सेठी,आशा विनायका,रश्मि जैन अजमेरा,पत्रकार विजय जैन,हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप कुमार,आनंद देव पूर्व वाइस चेयरमैन, भैया अभिमन्यु प्रसाद सभी भाजपा नेता,,कोडरमा समाज के उप मंत्री नरेंद्र जैन झांझरी,कोशाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, सुरेश जैन झांझरी,
बिनोद जैन अजमेरा,पूर्व वार्ड पार्षद पिंकी जैन,
दिल्ली से अशोक जैन अजमेरा
रांची से संजय-अनिता जैन पांड्या, कोलकोत्ता से नीलम-दिलीप जैन सेठी,मंजू-पवन जैन,पेटरबार से शांति लाल-अभिषेक पाटोदी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा ओर हजारीबाग समाज के साथ झारखंड जैन समाज के पदाधिकारी गण ने सभी कमेटी को बधाई दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha