दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए अनाम उत्सर्ग करने वाले शहीदों की श्रद्धांजलि देकर देश रक्षा के लिए समर्पण का संकल्प लिया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के नेतृत्व में पाठशाला के बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा पाकिस्तान के विरुद्ध 60 दिन चले कारगिल युद्ध की शौर्य गाथाओं का वीरता पूर्वक बखान किया। कारगिल युद्ध की गौरवशाली गाथाएं बताते हुए पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बच्चो को राष्ट्र रक्षा मे सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया। संचालन सिद्धम जैन ने किया, आभार हर्षल जैन ने व्यक्त किया। माही जेन, चर्या शाह, मानवी जैन, कथनी जैन, जियाना जैन, दीक्षिता जैन,जियांशी जैन,क्रिया जैन, पुष्टि जैन, निश्चल जैन, योग्य जैन, कल्प जैन, तुभ्यम जैन, हर्षल जैन, देवर्ष शाह, भाग्य जैन, सिद्धम जैन, वैदिक जैन, दक्ष जैन, संचित शाह, भाग्य भरड़ा ने गीतमय श्रद्धांजलि दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha