दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चो ने आज रविवार को प्रथम बार पार्श्वनाथ विधान किया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के निर्देशन एवं आचार्यत्व में प्रातः मूलनायक के अभिषेक के बाद पाठशाला परिसर में आयोजित विधान में बच्चों ने चार वलयो में 71अर्घ्य समर्पित किए। बच्चों ने आर्यिका रत्न श्री विज्ञानमति माताजी रचित पार्श्वनाथ विधान आयोजन में हिस्सा ले कर उनके अवतरण दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। विधान के अंत में शांति पाठ द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। आयोजन मे रियल जैन, कल्प जैन, सिद्धम जैन, हर्षल जैन, जियाना जैन , भाग्य जैन तथा दिव्य जैन ने सक्रिय सहभागिता की। उल्लेखनीय है प्रति रविवार पाठशाला के बच्चों को सामूहिक पूजन कई महीनों से कराई जाती है लेकिन बच्चो के माध्यम से विधान आयोजन का यह पूरे देश में पहला मौका माना जा सकता है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha