📚🙏 दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति, नई दिल्ली, दरियागंज द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण शिविरों के सामूहिक समापन समारोह में आज सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह समारोह आज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिफेंस एनक्लेव (निकट प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन), विकास मार्ग, दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
💐 इस अवसर पर मैं मनोज़ कुमार जैन, निगम पार्षद (मनोनीत) ने प्रतिभाशाली छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया एवं समिति द्वारा प्रकाशित “संकल्प” पत्रिका का विधिवत विमोचन किया।
🎉 बच्चों का उत्साह, उनके ज्ञान व संस्कारों को देखकर मन अत्यंत गर्व और आशा से भर गया। इस तरह के नैतिक शिक्षण शिविर निश्चित ही समाज निर्माण की सुदृढ़ आधारशिला हैं।
🙏 इस सफल आयोजन हेतु समिति अध्यक्ष श्री धनपाल सिंह जैन जी एवं समस्त आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने समाज को संस्कारशील एवं जागरूक नागरिक देने का जो कार्य किया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।