25 अगस्त रविवार प्रातः 8:30 पर
मध्य प्रदेश ग्राम घुवारा दिगंबर जैन मंदिर में धर्म सभा को संबोधित करते * जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज ने बताया
परम पूज्य, प्रवचन केसरी ,मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का वर्षा योग घुवारा में बड़े ही धूमधाम से चल रहा है ,आज मुनि श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा है कि जब आप पत्थर की प्रतिमा में भगवान को देख लेते हो तो पंचम काल की मुनियों में मुनि क्यों नहीं देख पाते, पत्थर की प्रतिमा में भगवान हमारी श्रद्धा से है तो मुनियों में भी श्रद्धा रख करके मुनि मान करके उनकी आराधना करो, किसी भी प्रकार का भेदभाव मत करो मुनियो का रूप में तीर्थंकर का रूप है, इसलिए बड़ी श्रद्धा भक्ति से उनकी आराधना करो भगवान की प्रतिमाएं जिलालय में विराजमान है
आज पंचम काल में धर्म की गाथा बताने वाले दिगंबर संत हैं वही भगवान की वाणी को जन-जन तक पहुंचा कर भव्य जिओ का कल्याण कर रहे हैं
,मुनि श्री के आज के आहार नरेंद्र कुमार जैन पाटन वालों के घर पर हुए
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha