दिगम्बर जैन मुनियों का अपमान नहीं सहेगा जैन समाज
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
संपूर्ण विश्व जैन समाज की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने धर्म का पालन करने का पूर्ण अधिकार है। विश्व जैन संगठन के एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि यह अधिकार भारतीय कानून एवं संविधान द्वारा सुरक्षित है, और इसका सम्मान करना। पुरे विश्व की सम्पूर्ण समाज एवं रहने वाले हम सभी का कर्तव्य है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक रील विडियो के अनुसार, सनातनी रामानंद दास संत द्वारा जैन धर्म की श्रमण संस्कृति एवं हमारे परम पूज्य जैन मुनियों महाराजो के संदर्भ में “नंगे” और “पाखंडी” जैसे अपमानजनक शब्दों का अपने उद्बोधन में प्रयोग किया गया है।
दद्दू ने कहा कि यह न केवल दिगंबर जैन समाज की श्रमण संस्कृति एवं दिगंबर जैन मुनियों के सम्मान पर आघात है, बल्कि सम्पूर्ण दिगंबर जैन समाज के विश्व में रह रहे अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बहुत ही नीदंनिय कदम है। सनातनीय संत के इस व्यक्तव से इंदौर दिगम्बर जैन समाज बहुत ही आहत हैं एवं इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या नरेंद्र वेद नकूल पाटोदी मनीष अजमेरा एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल महिला परिषद् की श्रीमती मुक्ता जैन रेखा जैन श्रीफल आदि समाज जन ने कहा कि एवं श्री फल ने कहा कि रामानंद दास महाराज सम्पूर्ण जैन समाज से अपने व्यक्तव पर माफी मांगे। नहीं तो सम्पूर्ण जैन समाज आप के खिलाफ चरणंवद आंदोलन किया जाएगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha