दिगंबर जैन मुनि को अपने हाथों से दिया हुआ आहार बहुत बड़ा पुण्य का प्रबल योग बताए

0
8

कटनी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश दिगंबर जैन मंदिर में
आज दिनांक 14 जून शुक्रवार2024 को परम पूज्य, प्रवचन केसरी ,मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा है कि रसगुल्ला की दुकान में रसगुल्ला मिलेंगे ,सीमेंट की दुकान में सीमेंट ,शक्कर की दुकान में तयशक्कर मिलेगी , चूना की दुकान में चुना मिलेगा जिसके पास जो होगा वह वही तो देगा, दूसरी वस्तु कहां से दे देगा, इसलिए यदि तुम्हें कोई गाली दे, तुम्हारी कोई बुराई करे तो तुम बुरा मत मानना ,बेचारे उस व्यक्ति के पास वही है तब तो वह बुराई कर रहा है, यदि उसके पास हीरे जवाहरात होते तो वह तुम्हें हीरे जेवरात देता अर्थात् तुम्हारी प्रशंसा करता ,तुम्हारी सेवा करता, लेकिन उसके दिल में गंदगी भरी हुई है और जिसके दिल में गंदगी भरी होती है वह गंदे शब्द ही निकालता है इसलिए बुराई करने वालों का बुरा मत मानो, बल्कि
मुनि ने यह भी बताया कि अपने हाथों से दिगंबर संत को आहार देने का बहुत बड़ा फल प्राप्त होता है उन
हाथों में कभी बीमारी प्राप्त नहीं होती बहुत सदा ईश्वर का अभिषेक करने के लिए अग्रसर उठते हैं
भगवान से प्रार्थना करो कि भगवान इसको सद्बुद्धि प्रदान करें ,इसके दिल से गंदगी निकल जाए और अमृत भर जाए, मुनि श्री के आज के आहार कराने का सौभाग्य सकल दिगंबर जैन समाज सिहोरा के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार जैन जैन श्रीमती निशा जैन को प्राप्त हुआ

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here