फागी संवाददाता /जयपुर
प्रसिद्ध तीर्थ उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के पास छहढाला के लेखक स्व पंडित दौलतराम की जन्म में स्थली सासनी (हाथरस) में दिगम्बर जैन मंदिर भगवान पद्मप्रभु के मंदिर का पुन: जीणोद्धार सिद्ध क्षेत्र गिरनार तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 निर्मल सागर जी महाराज के परम प्रभावक सुयोग्य क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पद्मप्रभु मंदिर का पुनः जीर्णोद्वार होने के बाद नवीन वेदी में श्री जी को विराजमान किया गया कार्यक्रम में समाचार जगत जयपुर के चक्रेश जैन ने बताया कि ग्वालियर से आये प्रतिष्ठाचार्य पंडित अजीत कुमार शास्त्री, पंडित अशोक शास्त्री (दिल्ली) के सानिध्य में सभी मांगलिक कार्यक्रम स हर्ष संपन्न हुए मुख्य समारोह किरोड़ीमल कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में पहले दिन झंडारोहण घटयात्रा वेदी शुद्धी, शाम को नामोकर मंत्र, सांस्कृितक कार्यक्रम हुय जिसमे सासनी महिला मंडल की और से मंगला चरण एवम सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर महाराज पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया तथा भजनों का शानदार कार्यक्रम हुआ, अगले दिन सुबह अभिषेक पूजन के बाद सभी पुरानी जिन प्रतिमाओं को विधि- विधान पूर्वक नवीन जिनालय में विराजमान किया गया, मंदिर के जीणोद्धार में प्रमुख भूमिका लुहाड़िया परिवार के विजय जैन सचिन जैन, (अहमदाबाद), संजय जैन (दिल्ली), राजा जैन रोहित जैन (हैदराबाद) विशाल जैन,(आगरा) अभिषेक जैन, अहमदाबाद से सरोज बाकलीवाल, कुमुद-शरद जैन, मुंबई से मीरा शाह, जयपुर से लता-अनिल बक्षी, जिनेद्र, अलोक जैन, सरोज जैन इसके अलावा आए हुए देश-विदेश के सभी परिवारजनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाई, सासनी के जैन समाज तथा लुहाडिया परिवार के ही सहयोग से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज ने मंदिर के भविष्य में रखरखाव में प्रतिवर्ष होने वाले खर्चो को सुचारू से चलाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की जिससे लुहाड़िया परिवार और अतिथियो ने सासनी समाज की ओर स्वीकार किया, कार्यक्रम में शाम को शोभायात्रा और सम्मान समारोह के बाद मंदिर जी के संरक्षक विजय कुमार जैन द्वारा ने सभी का कार्यक्रम की सफलता और सहयोग के आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान