फागी संवाददाता
बगरू
दिगम्बर जैन मंदिर दहमी कलां में विराजमान लादी देवी -चौथमल पाटनी अतिथि भवन महावीर नगर दहमी कलां बगरू मैं पावन चातुर्मास 2025 हेतु सकल दिगंबर जैन समाज बगरू ने सामूहिक रूप से जयकारो के बीच श्रीफल चढ़ाकर मंगलमयआशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में महावीर जी पाटनी, कुलदीप चौधरी,रमेश ठोलिया ,रविकाला,प्रमोद बाकलीबाल, प्रदीप जैन ,संदीप पाटनी,सोनू पाटनी,आशीष लुहाण्डिया, मनोज पाटनी, गौरव कोटिया आदि उपस्थित थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान