भीलवाड़ा, 8 जुलाई- स्वाध्याय भवन में दिगंबर जैन महिला महासमिति प्रमुख संभाग के चुनाव पदमा गदिया,रसीली पाटनी की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।
जिसमें अध्यक्ष सीमा गोधा, सचिव सुनीता पाटनी उपाध्यक्ष सरिता शाह ,कोषाध्यक्ष बिंदु वेद, परम संरक्षिका मृदुला जैन, युवा प्रकोष्ठ मंत्री भारती सोनी, महिला प्रकोष्ठ मंत्री सीमा गदिया, सूचना प्रभारी सीमा सोनी, सदस्य सुशीला छाबड़ा, सुमन पाटनी आदि निर्वाचित हुए।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
भीलवाड़ा।