दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग का-वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

0
63

सांगानेर,जयपुर दिनांक – 24 दिसम्बर 2023 को दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग एवं प्रतापनगर सेक्टर-8 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह श्री मोहनलाल चन्द्रावती चेरीटेबल ट्रस्ट गार्डन, प्रतापनगर -10 में अनिलकुमार जैन आईपीएस की अध्यक्षता , राजकुमार आशादेवी शाह के मुख्य आतिथ्य, उत्तमचंद पाण्डया एवं डॉ. णमोकार जैन के विशिष्ट आतिथ्य में स हर्ष सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्लन शिखरचंद लीलादेवी जैन ने किया,भागचन्द मित्रपुरा, महावीर चांदवाड, डॉ. ब्र.अनिलकुमार जैन मंचासीन अतिथि थे मंगलाचरण जितेन्द्र जैन जीतू ने किया। सर्वप्रथम संभाग अध्यक्ष कैलाशचन्द मलैया ने सांगागेर संभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संभाग की समस्त इकाई अध्यक्षों ने अपनी इकाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें राजकुमार गोधा चौमूबाग, सुरेन्द्रकुमार झांझरी सेक्टर-3, अनिलकुमार जैन बीएसएनएल सेक्टर -17, बाबूलाल ईटून्दा सेक्टर -8, कमलेश जैन सेक्टर-5, राजेश कुमार पाण्डया श्योपुर, सुनीलकुमार काला दुर्गापुरा, पदमचंद गंगवाल शिवदासपुरा, विनय हकुमार लुहाड़िया पार्श्वनाथ कालोनी, अशोक कुमार गंगवाल चाकसू, सुरेन्द्रकुमार जैन गोवर्धननगर आदि थे। संभाग मंत्री डॉ. अरविन्द कुमार जैन ने इकाई कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी वर्ष हेतु दिशा बिन्दुओं पर चर्चा की।
समाज में जैन संस्कारों के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए अंचल अध्यक्ष ने सांगागेर संभाग द्वाराआगामी वर्ष-2024 कोश्रावकाचार वर्ष मनाने की घोषणा की। सम्मान की कड़ी मेंऑनलाइन संगोष्ठी विद्वत् सम्मान- डॉ. संजीव गोधा (मरणोपरांत)- श्रीमती संस्कृति गोधा, डॉ. भागचन्द जैन का किया गया। इसके बाद संभाग के सभी मन्दिरों के अध्यक्ष-मंत्री, इकाई अध्यक्ष- मंत्री सम्मान, नवीन संरक्षक- विशिष्ट सदस्य सम्मान, गोवर्धन नगर नवीन इकाई सम्मान किया गया। “महासमिति वरिष्ठ जन सम्मान” से भागचन्द पाटनी एवं प्रेमचन्द बडजात्या को सम्मानित किया गया। इसके बाद ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर प्रभारी एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके बाद प्रत्येक शिविर केन्द्र की प्रत्येक कक्षा में प्रथम- द्वितीय आने वाले सभी शिविरार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समस्त सम्मान- पुरस्कार पुण्यार्जक राजकुमार- आशादेवी शाह थे। संभाग अध्यक्ष कैलाशचंद्र मलैया ने सांगानेर संभाग महिला महासमिति की घोषणा की जिसमें संभाग महिला महासमिति अध्यक्ष- मधु जैन सेक्टर-3, उपाध्यक्ष- कमला आजमेरा चौमूबाग, मंत्री- राखी जैन सेक्टर-8, कोषाध्यक्ष- प्रज्ञा जैन सेक्टर-17 का मनोनयन किया गया जिनका अंचल अध्यक्ष ने सम्मान किया। इस वर्ष की श्रेष्ठ इकाई चौमूबाग, श्रेष्ठतर इकाई प्रतापनगर सेक्टर-3 को घोषित किया गया जिनका प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया गया। वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह के संयोजक प्रतापनगर इकाई सेक्टर-8 को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बी सी जैन ने किया।संयोजन में महेन्द्र पचाला, बाबूलाल ईटून्दा, महेश सेठी, सुरेन्द्रकुमार झांझरी, राखी जैन, मधु जैन, आशीष पाटनी, मुकेश छाबडा एवं समस्त प्रतापनगर सेक्टर -8 का विशेष योगदान रहा।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here