सांगानेर – जयपुर- दिनांक – 26 मई 2024 को सांगानेर थाना सर्किल से दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग एवं प्रतापनगर सेक्टर -3 के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की निर्वाण भूमि कैलाश पर्वत (बद्रीनाथ) की सात दिवसीय दो एसी यात्री बसों को हरी झंड़ी दिखाकर राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डया एवं राजस्थान अंचल अध्यक्ष अनिल कुमार जैन आईपीएस अध्यक्ष ने रवाना किया। इससे पूर्व संभाग अध्यक्ष कैलाश चन्द मलैया, महामंत्री डॉ. अरविन्द कुमार जैन, इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार झांझरी ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद समस्त तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया है। यात्रा संचालक अशोक पंवालिया, संघपति सुरेन्द्र कुमार झांझरी, बस डाईवर का स्वागत, सम्मान किया गया। अशोक पंवालिया एवं सुरेन्द्र झांझरी ने यात्रा पूर्व की सावधानियां एवं सुखद यात्रा हेतु निर्देश दिए। कैलाश मलैया एवं अतिथियों ने सिद्ध क्षेत्र यात्रा का महत्व बताया। संचालन डॉ. अरविन्द कुमार जैन ने किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान