प्रताप नगर सेक्टर 3
(जयपुर)–दिनांक- 25 मई 2024 को प्रातःकाल कृष्णा गार्डन में दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग एवं प्रताप नगर सेक्टर 3 के संयुक्त तत्वाधान में संभाग स्तरीय पुरस्कार एव सम्मान समारोह सानंद संपन्न हुआ। दिनांक 15 मई 2024 से 24 मई 2024 तक राजस्थान अंचल, समस्त संभाग एवं महिला अंचल के संयुक्त तत्वावधान में संचालित दश दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर में प्रतापनगर सेक्टर 3 में छह कक्षाएं संचालित हुई। संस्कार सरोवर भाग 1,2,3,4, छहढाला और तत्वार्थसूत्र । इनमें 108 शिविरार्थियों*ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी कक्षाओं की 24 मई को प्रातः काल परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित एवं पुरस्कार वितरण किए गए। साथ ही शिविर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। *सांगानेर संभाग के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन मलैया ने बताया कि इस अवसर पर महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डया, राजस्थान अंचल के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, महासचिव महावीर बाकलीवाल , कार्याध्यक्ष डॉ णमोकार जैन, उपाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ मोहन लाल जैन ” मणि “, कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र जैन, मंत्री महावीर चांदवाड, संभाग के परामर्शक प्रेमचंद बड़जात्या, सांगानेर संभाग कार्याध्यक्ष डॉ भाग चंद जैन , महामंत्री डा.अरविन्दकुमार जैन आदि की सम्माननीय उपस्थिति रही। सांगानेर संभाग एवं सेक्टर-3 के संयुक्त तत्वावधान में कल प्रातः 6.00बजे से 7 दिवसीय बद्रीनाथ के लिए दो मिनी A/C बसों द्वारा यात्रा प्रस्थान करेगी। ।
इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार झांझरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के चित्र अनावरण कर्ता श्रीमती चांददेवी अजमेरा, एवं श्री महावीर प्रसाद जैन- श्रीमती मधुबाला देवी जैन थीं। द्वीप प्रज्ज्वलन कर्ता पदमचन्दजी श्रीमती शीलादेवी जैन अलवर वाले थे। मुख्य अतिथि एवं पुरस्कार वितरण कर्ता श्रीमती मधु जैन परिवार रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि यह शिविर बहुत ही सफलता के साथ संपन्न हुआ। अंचल के अध्यक्ष ने बताया कि इस शिविर में बच्चों से लेकर बूढ़ों ने भरपूर लाभ लिया। शिविर के मुख्य संयोजक ने बताया कि कुल 53 केन्द्रो पर शिविर लगाए गए जिसमें 203 शिक्षको ने अपनी नि: स्वार्थ सेवाएं दीं। इसमें 3200 से अधिक शिविरार्थियों ने लाभ उठाया। अंचल के महासचिव ने बताया कि रविवार को समस्त केन्द्रों पर शिविरार्थियों को एक विशेष प्रशिक्षण दिया गया जिसमें भगवान का अभिषेक एवं पूजा करने की शुद्ध विधि बताई गई।
इस अवसर पर एक संरक्षक एवं तीन विशिष्ट सदस्य बने जिनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पण्डित विजय कुमार जैन व्याख्याता ने किया। शान्तिपाठ के साथ सभा का समापन किया गया। तत्पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान