दिगम्बर जैन समाज की सक्रिय सामाजिक संस्था श्री दिगम्बर जैन युवा मंडल ब्यावर के द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जीव दया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

0
2

दिगम्बर जैन समाज की सक्रिय सामाजिक संस्था श्री दिगम्बर जैन युवा मंडल ब्यावर के द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जीव दया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बेहद खास होता है, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है । यह पर्व जैन धर्म के अंतिम व 24वें तीर्थंकर स्वामी महावीर को समर्पित है ।
महावीर जयंती पर जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं । महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है। महावीर भगवान ने समाज और लोगों के कल्याण के लिए संदेश दिए थे ।

श्री दिगम्बर जैन युवा मंडल ब्यावर के तीन दिवसीय जीव दया कार्यक्रम के तहत रविवार को सराधना स्थित गौरी कुंड पर बंदरों को भोजन कराया गया। आगामी दिनों में युवा मंडल के द्वारा मसूदा रोड गौशाला में गोधन सेवा एवं विजयनगर रोड स्थित दादावाड़ी मैं कबूतरों को दाना इत्यादि खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है।
आज के कार्यक्रम को नगर के समाज सेवी गौरक्षक सतीश गर्ग एवं उनकी टीम के सहयोग से कार्य संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला, उपाध्यक्ष अंकुर अजमेरा, मंत्री राकेश गोधा, कोषाध्यक्ष पवन पाटनी, सह मंत्री अतुल बड़जात्या सहित मनोज सोगानी, कमलेश ठोलिया, नीरज जैन, मनीष सोनी, मनीष अजमेरा, संजय जैन, शरद जैन, विश्वास फागीवाला, लक्की गंगवाल, लोकेश रावका, मोहित जैन, पंकज पाटनी, जितेंद्र गदिया, आकाश छाबडा, विकास छाबडा सहित मंडल की अनेक महिला सदस्य एवं बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष रितेश फागीवाला एवं मंत्री राकेश गोधा ने सभी समाज सेवकों एवं मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here