दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज सेवा समिति जिला बूंदी की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की

0
6

जिला बूंदी 26 जून 2024 दोपहर 2:00 बजे अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन पाटनी की अध्यक्षता में नवीन कार्यकारिणी द्वारा 9 बार णमोकार महामंत्र का जाप कर बैठक प्रारंभ हुई
बैठक में समाज के हित की चर्चा की गई जिसमें मेधावी छात्रों को कक्षा 10 कक्षा 12 एम कॉलेज के छात्रों को 85% से अधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा 2023 से 2024 वर्ष
उपाध्यक्ष महावीर कुमार सरावगी नैनंवा ने बताया समाज में मरण मौत के उपरांत तीसरे के कार्यक्रमों में नुक्ता का जिमण नहीं हो बाहर से आने वाले मेहमानों का खाना खिलाया जावे किसी प्रकार का उपहार ्लहण नहीं बाटी जावे इस प्रकार समाज द्वारा रोक किया जाने का पूर्णता प्रयास किया जाए श्री राजेंद्र छाबड़ा महामंत्री रमेश जैन बड़जात्या कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन बड़जात्या नैनवा ने बताया समाज हित में बहुत बड़ा कार्य होगा
खंडेलवाल सरावगी समाज के प्रत्येक गांव को जोड़कर उनके आजीवन सदस्य राशि ₹1100 ली जावे
गांवों से एक प्रतिनिधि जोड़ा जावे
शीघ्र ही परिचय सम्मेलन किया जावे जोड़े होने पर सामूहिक विवाह की तैयारी कर सम्मेलन किया जावे
अत्यधिक कमजोर एवं गरीब परिवारों को सहायता स्वरूप अनुदान राशि दी जावे
संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा समाज के हित में अपने-अपने विचार रखे गए जिन पर चर्चा की गई बैठक संपन पर अध्यक्ष द्वारा संपूर्ण कार्य करने का आभार व्यक्त किया गया
दिगंबर जैन समाज दबलाना संपूर्ण कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान किया
दबलाना ग्राम में दिगंबर जैन मंदिर का महोत्सव वर्ष भर होने पर संपूर्ण समिति को अपने कार्यक्रम में सम्मिलित हेतु निवेदन किया समिति द्वारा ग्राम दबलाना पहुंचकर दिगंबर जैन मंदिर में तिलक पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया इस स्वागत सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष देवलाल जी गंगवाल में उपस्थित रहे
दबलाना जैन समाज के सृष्टि महावीर कुमार जैन पाटनी प्रदीप जी पांड्या पारस जी अजमेर अनेक युवाओं ने स्वागत सम्मान किया जैन समाज द्वारा सामूहिक भोज कराया गया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here