दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में वार्षिक मेला 2025 के अवसर पर होंगे अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

0
4

फागी संवाददाता

दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में हर वर्ष कीभांति वार्षिक मेला 2025 के शुभ अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , श्रीमहावीरजी अतिशय क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु जी कासलीवाल एवं मंत्री सुभाष चंन्द जैन ने बताया कि हर वर्ष महावीर जयंती के पावन अवसर पर आठ दिवसीय विशाल वार्षिक मेला भरता है, इस वर्ष वार्षिक मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक रहेगा, कार्यक्रम में 13 अप्रैल 2025 को विशाल रथ यात्रा एवं कलशाभिषेक के कार्यक्रम आयोजित होंगे, कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिकता, सद्भाव एवं भावनात्मक एकता के प्रतीक इस मेले में दिगम्बर जैन व जैनैतर काफी संख्या में भक्ति भावना से भाग लेते हैं, क्षेत्र पर अनेक श्रद्धालु तो मीलों दूर से कनक दंडवत करते हुए आते हैं और भगवान के समक्ष श्रृद्धा सुमन चढ़ाते हैं, यहां पर मूलनायक भगवान महावीर के दर्शनों के अतिरिक्त अलोलिक मनोज्ञ रत्न प्रतिमाओं के दर्शनों का भी लाभ मिलेगा, चरण छतरी परिसर में भगवान महावीर की खड्गासन प्रतिमा व वर्तमान चौबीसी की प्रतिमाओं के दर्शन करने का लाभ भी मिलेगा , इस अवसर पर आचार्य श्री एवं मुनिराजों के दर्शनों का भी सौभाग्य मिलेगा। गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम श्रेत्र की समस्त कार्यकारिणी की अगुवाई में वर्तमान शासन नायक, अहिंसा धर्म के प्रणेता, विश्व वंदनीय भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमो के तहत हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किए जाएंगे ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here