दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला का वार्षिक समारोह में उमडे अपार जैन बंधु महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

0
2

जिला टोंक ग्राम निमोला भगवान 1008 पार्श्वनाथ स्वामी का 2901 वा जन्म जयंती महोत्सव एवं तप कल्याण महोत्सव 26 दिसंबर 2024 को अपार धर्म प्रभाव में संपन्न हुआ
प्रातः 7:30 श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा 11-15 पर झंडा रोहण दीप प्रज्वलित दोपहर 1:00 रथ यात्रा जिनालय से प्रारंभ दोपहर 2:00 बजे सम्मान समारोह एम अभिषेक
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज नरेश बंसल जिला प्रमुख टोंक अध्यक्षता श्री हुकुमचंद जी जैन फ्रेश वाले निवाई दीप प्रज्वलित श्री धर्मचंद श्रीमती मंजू देवी सेदरिया
निवाई
समारोह स्थल पर समिति के अध्यक्ष कपूरचंद जैन छान मंत्री बाबूलाल जैन रानोली कोषाध्यक्ष अशोक जैन निमोला दीपक जैन द्वारा बाहर से पधारे सभी अतिथियों का तिलक माला पगड़ी दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान समिति द्वारा किया गया
इस समारोह में जयपुर टोंक निवाई उनियारा माधोपुर टोडाराय सिंह नैनवा लाखेरी दूनी साखना गंभीरा आदि स्थानों से भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
इस क्षेत्र पर बहुत ही अद्भुत प्रतिमा 1008 पार्श्वनाथ के दर्शन करके वक्त अपना सौभाग्य प्राप्त करते हैं
इस समारोह में जिला टोंक से 25 दिसंबर को पैदल यात्री निमोला अतिशय क्षेत्र पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया गया
सभी कार्य को विधानाचार्य मनोज शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here