दिगंबर जैन अंतरिक्ष ती्र्थ क्षेत्र पार्श्वनाथ शिरपुर की जैन धर्मशाला में 50 यात्रियों को ढहरने की जगह नहीं मिलने से परेशानी उत्पन्न हुई

0
30

19 जुलाई 2024 गुरुवार
ग्राम सिरपुर तहसील मालेगाव जिला वाशिम यह आंतरिक पारसनाथ संस्थान का महान तीर्थ स्थान है जहां पर जिला कोटा राजस्थान से 50 जैन बंधु रात्रि को 10 बजे पहुंचे
दिगंबर जैन धर्मशाला में यात्रीगण ने पहले ही 10 कमरों की आवंटन की द्वारा बात की गई वहां पहुंचने पर साधुओं का वर्षा योग बात कर यात्रियों को एक भी कमरा उपलब्ध नहीं कराया
रात्रि को अनेक पुरुष महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण रेस्टोरेंट में पहुंचे वहां पर कमरा लेकर जैन भक्तों को रुकना हुआ
कहने को यह क्षेत्र आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज की अनुकंपा से जाना जाता है वहां पर चार साधुओं का वर्षा योग हो रहा है उसके उपरांत भी दिगंबर जैन समाज का एक भी व्यक्ति प्रतिनिधित्व उन लोगों के पास ना पहुंचा यह एक बहुत बड़ा खेद का कारण है
1008पारसनाथ भगवान की प्रतिमा बहुत ही अद्भुत है बहुत ही चमत्कारी है मन भावन के इस जिनालय का मंदिर बहुत ही प्राचीन है जिसने 16 बेटियां बनी हुई है एक बेटी पर 23 तीर्थंकर अंतरिक्ष पारसनाथ मूल रूप से दिगंबर
अवस्था में विराजमान है प्रतिमा अपने आप में आदित्य है ‌ बताया गया कि एक राजा घुड़सवार पर सवार होकर इस प्राचीन प्रतिमा को ले जाने के लिए तैयार हुआ लेकिन प्रतिमा के नीचे से घर सवार निकल गया प्रतिमा महापरी विराजमान हुई जिनालय बनाया गया
यहां पर मध्यकाल में दिगंबर उपकरण तीर्थंकर प्रतिमा सहित पद्मावती देवी की अति सुंदर मूर्ति विराजमान है अंतरिक्ष पारसनाथ की जैन धर्मशाला में 108जैन मुनि सहस्त्र सागर108 श्रेयांस सागर 108 मोक्ष सागर महाराज विराजमान
जैन गजट का संवाददाता महावीर सरावगी नैनवा भी पहुंचा और वहां पर संपूर्ण जानकारी लेने पर बताया गया
यहां के मूल निवासी स्वर्गीय बालासन नामक कसर जाति के श्रावक द्वारा संवत 1930 ई स , 1970 में हुई थी अन्य मूर्तियों पर लिखित शिलालेख द्वारा निश्चित होता है स्थापना से मंदिर बना हुआ है भगवान पारसनाथ के अभिषेक के बाद नीचे से एक कपड़ा मार्जिन के लिए कपड़ा निकाला जाता है निकलता है यह चमत्कार है भक्तों में इंद्र कुमार जैन कोटा द्वारा भगवान की शांति धारा का सौभाग्य भी प्राप्त किया पारस जैन ललित जैन महावीर जैन बाकलीवाल जैन अकोने महिलाओं ने क्षेत्र का धर्म लाभ प्राप्त किया
भारतीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई से इस संबंध में मांग की जाती है कि ऐसे प्राचीन क्षेत्रों पर जैन बंधुओ को संपूर्ण यात्रियों को आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई जावे

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here