दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी पर 21 अक्टूबर 2025 को प्रातः 2552 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव का चढ़ाया जाएगा लड्डू
फागी संवाददाता
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी पर भगवान महावीर के 2552 वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, कार्यक्रम अतिशय क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल एवं मानद् मंत्री सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी पर भगवान महावीर के 2552 वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव का लड्डू कार्तिक कृष्णा अमावस्या सम्वत् 2082 तदनुसार मंगलवार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को प्रातःकालीन बेला में 5.45 बजे चढाया जाएगा, कार्यक्रम में इससे से पूर्व सोमवार दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को झंडा रोहण, जल -यात्रा, पूजन, भजन, अपराह्न 4:00 बजे कलशाभिषेक, संध्या में सामूहिक आरती, रात्रि में श्रीमानों/ विद्वानों के प्रवचन, भाषण व सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में सभी धर्मावलम्बियों को आमंत्रित किया गया है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान