फागी संवाददाता
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति, धावास, जयपुर की ओर से दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 सुन्दर सागर महाराज ससंघ को श्रीफल अर्पण कर धावास स्थित निर्माणाधीन भव्य जिनालय में प्रवास हेतु निवेदन किया गया।
समिति के संरक्षक एवं निर्माण समिति संयोजक जयकुमारजैन-बड़जात्या (सीकर वाले) ने अवगत कराया कि सोमवार को प्रातः बेला में मंदिर समिति के परम संरक्षक प्रवीण बड़जात्या, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बैद, उपाध्यक्ष प्रमोद काला, मंत्री मितेश ठोलिया, कोषाध्यक्ष हैमेन्द्र लुहाड़िया, सह मंत्री नरेन्द्र गोधा एवं कार्यकारिणी सदस्य कमल जैन सहित इस अवसर पर ज्ञानचन्द जैन एवं राजेश-जैना गंगवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्यों ने पूज्य आचार्य श्री को धावास जैन मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया और श्रीफल भेंट कर उनका मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया,निर्माण समिति संयोजक जय कुमार जैन-बड़जात्या ने बताया कि तपस्वी सम्राट, राष्ट्र संत एवं आचार्य आदिसागर अंकलीकर परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश पूज्य गुरुदेव श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जिन मंदिर के निर्माण कार्य का प्रथम चरण शीघ्र ही पूर्ण होकर बेसमेंट तैयार हो जाएगा और आगामी दशलक्षण महापर्व का आयोजन नवीन भवन में अत्यन्त श्रद्धा- भक्ति के साथ संपन्न होगा।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान