जयपुर। रविवार को राजधानी के संस्कार क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आरके यादव एवं रवि यादव टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दी बार एसोसिएशन जयपुर रेड और न्यायायिक अधिकारी इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पहले खेलते हुए दी बार एसोसिएशन जयपुर रेड टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी न्यायायिक अधिकारी इलेवन टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 134 रन ही बना सकी।
दी बार एसोसिएशन जयपुर सेक्रेटरी राजकुमार शर्मा ने बताया की दी बार एसोसिएशन जयपुर की टीम ने अधिवक्ता अमित छंगाणी की कप्तानी मैं न्यायायिक अधिकारी इलेवन को 88 रन से हराया। दी बार एसोसिएशन की टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान अमित छंगाणी 34 गेंद पर 60 रन एवं समीर खान की 58 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए, जवाब में रनों का पीछा करने उतरी न्यायायिक अधिकारी इलेवन टीम केवल 134 रन ही बना सकी, दी बार एसोसिएशन जयपुर के गेंदबाज आमिर खान शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत न्यायिक अधिकारी इलेवन को 88 रन से हरा का सामना करना पड़ा। ट्रॉफी अपने नाम की, फाइनल मुकाबले उम्दा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज आमिर ख़ान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566542
अधिवक्ता अमित छंगाणी
मो – 93528 23007
कैप्टन, दी बार एसोसिएशन जयपुर क्रिकेट टीम