ध्वजारोहण के साथ याग मंडल विधान हुआ संपन्न

0
4

गुरु मन्दिर प्रतिष्ठा व पंचकल्याणक वार्षिक उत्सव मंगलवार को
संसार में बुराइयां भरी पड़ी है उनमें से अच्छाइयां खोजना बड़ा ही दुर्लभ कार्य है आपको भी बुराइयों को छोड़ अच्छाइयों को ही ग्रहण करना चाहिए। यहां भी पुण्य की क्रियाओं को सम्पन्न किया जा रहा है अतः सभी को पूर्ण मनोयोग से इन क्रियाओं में सम्मिलित हो पुण्यार्जन करना चाहिए। उक्त प्रवचन जैनाचार्य वसुनंदी जी महाराज ने विधान के दौरान शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दिवान में जैन श्रावकों से प्रकट किये।
जैन समाज से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को प्रातः आचार्य वसुनंदी महाराज का बाइस दिगम्बर साधु व साध्वियों सहित मंगल पदार्पण हुआ तो जैन समाज ने डीग गेट पर आगवानी कर मुख्य बाजार होते हुए जुलूस के रूप में कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक प्रवेश हुआ। वहां आयोजित मुख्य समारोह में आदिनाथ द्वार का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शांति नाथ दिगंबर जैन दीवान मंदिर में याग मंडल विधान का आयोजन हुआ। यह अवसर पर मुनि श्री प्रश्मानंद महाराज ने कहा जब भी मौका मिले तभी धार्मिक क्रियायो में पूर्ण तन्मयता के साथ संलग्न होना चाहिए।
गुरु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कल अचार्य संघ के सानिध्य में ही नवनिर्मित गुरु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को प्रातः किया जाएगा। मन्दिर समिती के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या के अनुसार इस अवसर पर पूर्वाचार्यो की मूर्ति स्थापना होगी तो वही नगर गौरव गणिनी आर्यिका विजय मति माताजी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here