धुलियान पश्चिम बंगाल ता:- 27-28 जनवरी 2025… पवित्र गंगा नदी किनारे अवस्थित धुलियान नगरी में श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर का 13 वां प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर परम पुज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 सौम्य नन्दिनी माताजी की प्रथम शिष्या आर्यिका श्री 105 सुयोग्य नंदिनी माताजी ससंघ के सानिध्य में 27 जनवरी 2025 को अभिषेक शांतिधारा व पुजन के पश्चात नव निर्मित रथ पर भगवान को विराजमान कर भव्य जुलुस निकाला गया तत्पश्चात पुज्य माताजी के सानिध्य में 108 वीजाक्षर मन्त्र द्वारा मूलनायक भगवान महावीर की पाषाण की प्रतीमा पर महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम हुआ तथा पुज्य माताजी संघ का 2025 का चातुर्मास धुलियान में हो विनम्र निवेदन के साथ सकल धुलियान समाज श्रीफल समर्पित किया, सांय को महा आरती व महावीर चालीसा का पाठ हुआ, 28 जनवरी 2025 को पुज्य माताजी के मुखारविंद से शान्तिधारा पाठ व सामुहिक पुजन के मध्य अपने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया तथा निर्वाण लड्डु हर्षोल्लास के साथ चड़ाया गया मानो पुज्य माताजी संघके सानिध्यमें कैलाश पर्वत पर ही मोक्षनिर्वाण लड्डु चढ़ा रहे हो, दोपहर को पुज्य माताजी का मंगल प्रवचन तथा सांय को वसन्ततिलका छंद में भक्तामर द्वीप आराधना का भव्य आयोजन हुआ, तथा अंतमें आदिनाथ चालीसा का पाठ हुआ, सब मिलाकर सभी श्रावक में वहुत उत्साह है, पुज्य माताजी संघ द्वारा धुलियान में धर्म की गंगा वह रही है … संकलन:- संजय कुमार जैन बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha