धुलियान में णमोकार महामंत्र का जाप व महावीर जन्म कल्याणक पर्व मनाया गया

0
2
धुलियान पश्चिम बंगाल(09.04.25)- भगवान महावीर का जन्म कल्याणक के एक दिन पूर्व जितो द्वारा आयोजित विश्व णमोकार महामंत्र दिवस में श्री मंदिर जी में सुबह 8 बजे से सुबह 9.36 बजे तक सामुहिक णमोकार महामंत्र का जाप हुआ एवम ता: 10.04.2025 को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के दिन सुबह का आगाज प्रभात फेरी के साथ हुआ, कलश शातिंधारा व सामुहिक पुजन के बाद रथ में भगवान को विराजमान कर भव्य जुलुस निकाल कर श्री मंदिर जी का तिन परिक्रमा लगाया गया, पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र व महिलाए केशरीया वस्त्र धारण कर जुलुस की शोभा बड़ा रहै थे..जुलुस में गुंज रहा था.. भगवान महावीर की जय.., अहिंसामय जैन धर्म की जय.., आज का दिन क्या चाहता है.. शांति.. शांति का एक मात्र उपाय अहिंसा से.., अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर का दिव्य संदेश ‘जिओ और जिने दो’.., आंधी हो तुफान हो आगे बढ़कर जाना है महावीर की वाणी को घर-घर तक पहुचाना है.. “जिस अहिंसामय दिव्य  संदेश की विश्व कल्याण हेतु बहुत जरूरत है ” …उसके बाद भगवान महावीर स्वामी का महा मस्तकाभिषेक हुआ, दोपहर को महावीर चालीसा का पाठ, सांय: को गाजे बाजे सहित महाआरती के पश्चात भगवान को पालकी में झुलाने का कार्यक्रम हुआ तदपश्चात धार्मिक सांस्कृतिक अनुष्ठान का भव्य शिक्षाप्रद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, सबने अपना प्रतिष्ठान जन्म कल्याणक के दिन पुर्ण रूप से बंद रखकर पुर्ण उपस्थिति दर्ज किया..
संकलन-संजय कुमार जैन बड़जात्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here