डी एच एस एस हूमड़ पूरम में अध्ययनरत डडूका के 5 बच्चों को उपराष्ट्रपति जी से मिलने दिल्ली जाने पर भावभीनी विदाई दी ………………….
दशा हूमड़ शिक्षण संस्थान हूमड़ पूरम में अध्ययनरत दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के पांच बच्चों को भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप जी धनखड़ से 10 जनवरी 2025 को तय मुलाकात के लिए प्रस्थान से पूर्व पाठशाला परिवार डडूका, जैन युवा समिति डडूका एवं अभिभावकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। 18000दशा हूमड़ जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश भाई खोड़निया के मार्गदर्शन में सृजित इस आयोजन में डडूका जैन पाठशाला के रियल जैन, सिद्धम जैन, सांची जैन, मिष्ठी जैन एवं माही जैन को पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया, धनपाल शाह, जैन युवा समिति डडूका अध्यक्ष अंकित डी शाह, रितेश आर शाह, हितेश सी जैन, भावना जैन तथा प्रीति जैन भावभीनी विदाई देकर सुखद यात्रा हेतु मंगल कामना की। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया कि डी एच एस एस हूमड़ पूरम में अध्ययनरत 142 बच्चो का दल आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहा है जो 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप जी धनखड़ से उनके निवास पर भेट करेगा। बच्चे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, राजघाट, प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट एवं शहीद स्मारक का विजिट करेंगे। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने सभी बच्चों को दिल्ली यात्रा हेतु शुभकामनाएं दे कर समाज अध्यक्ष दिनेश भाई खोड़निया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha