धूप दशमी पर आदिनाथ चैत्यालय में हुआ अभिषेक पूजन

0
5

मुरैना (मनोज जैन नायक) पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में निरंतर श्री जिनेंद्र प्रभु की भक्ति का दौर चल रहा है ।
देव शास्त्र गुरु आराधक आशीष जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नगर के जीवाजी गंज में स्थित आदिनाथ चैत्यालय में दसलक्षण पर्व में भक्तिमय माहौल बना हुआ है । प्रतिदिन प्रातः से ही भक्तों का जमावाड़ा लग जाता है । सभी लोग पूजन के विशेष वस्त्र धारण कर, हार मुकुट आदि से सुसज्जित होकर सर्वप्रथम जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक और शांतिधारा करते हैं। तत्पश्चात पूर्ण भक्ति, श्रद्धा एवं समर्पण के साथ अष्टद्रव्य से वीतरागी प्रभु का पूजन किया जाता है ।
आज पर्यूषण पर्व के छठवें दिन धूप दशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर आशीष जैन, मिथुन जैन, वनवारी जैन, महेश चंद जैन, ऋषभ जैन, पवन जैन, राजेंद्र जैन, मनोज जैन, मार्दव जैन सहित नन्हें मुन्ने बच्चों ने अभिषेक पूजन में सहभागिता प्रदान की ।
आज धूप दशमी के दिन नगर के
सभी जैन श्रावकों ने आदिनाथ चैत्यालय पहुंचकर जिनेंद्र प्रभु की आराधना की । सामूहिक रूप से सभी ने शुद्ध सुगंधित धूप को अग्नि में समर्पित करते हुए अपने अष्टकर्मों के विनाश हेतु वीर प्रभु से प्रार्थना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here