श्री लक्ष्मी नारायण काला के दिनांक 19.1.2025 वार रविवार के दिन अकस्मात देह परिवर्तन के दु:खद समाचार सुनकर सकल दिगंबर जैन समाज इम्फाल को गहरा आघात लगा है।प्रभु इच्छा सर्वोपरि है जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है इस पल को कोई नहीं टाल सकता।
श्री लक्ष्मी नारायण जी काला इम्फाल जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य थे हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे वे देव शास्त्र गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धान रखते थे उनका अपनी जन्मभूमि धोद से काफी लगाव था वे हमेशा वहां व इम्फाल में भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करते रहते थे। धार्मिक कार्यों में लक्ष्मीनारायण जी सदैव अग्रणी रहते थे ,गत वर्ष अपने पैतृक गांव धोद में हुए सिद्धचक विधान में झण्डारोहण इन्ही के हाथों से हुवा था लक्ष्मीनारायण जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं
इस दु:खद घड़ी में जिनेंद्र प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें।यह जानकारी हमे इम्फाल से ज्ञानू पहाड़िया द्वारा दी गयी है
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान