*धैर्य से सब कुछ हासिल किया जा सकता है: आचार्य श्री प्रमुख सागर*
गुवाहाटी: स्थानीय फैंसी बाजार स्थित *भगवान महावीर धर्मस्थल* में आज बुधवार को *आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज* ने अपने प्रवचन के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को बचाया की *धैर्य आपको सब दिला सकता है। जो ताकत से आप कभी भी हासिल नहीं कर सकते।* *जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते…..*शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा। आचार्य श्री ने तीन मूर्ति का उदाहरण देते हुए बताया कि एक मूर्ति में जब धागा डाला गया तो वह मुंह से निकल गया, दूसरी मूर्ति में जब धागा डाला गया तो वह दूसरे कान से बाहर निकल गया , तीसरी मूर्ति में जब कान से डागा डाला गया तो वह पेट में जाकर रह गया। मूर्ति के उदाहरण से आचार्य श्री ने बताया कि धर्म सभा में प्रवचन कान से सुनकर पेट में रहना चाहिए अर्थात धर्म की वाणी सुनकर धैर्य ग्रहण करना चाहिए*। *मालूम हो कि श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के सौजन्य से एवं आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में समाज के सदस्य भाग्य रहे हैं। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सह संयोजक सुनील कुमार सेठी* द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
*सुनील कुमार सेठी*
गुवाहाटी