आज शनिवार दिनांक 12-07-25 को परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ का मंगल विहार श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया कोलकाता से श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर जी चौरंगी कोलकाता के लिए हुआ
आज प्रातःकाल में माता जीं ससंघ का मंगल पद विहार बेलगाछिया मंदिर से गाजे बाजे,भजन एवं सैकड़ों श्रावकों के साथ शुरू हुआ। विभिन्न मार्गों जैसे श्यामबाजार,धर्मतल्ला,पार्क स्ट्रीट,जीवनदीप आदि से होते हुए माता जी ससंघ का मंगल आगमन 2025 वर्षायोग हेतु श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चौरंगी में हुआ जहां माता जी ससंघ की भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया
आर्यिका ससंघ का 2025 का पावन वर्षायोग की कलश स्थापना 13 जुलाई दिन रविवार को होना है माता जी के प्रवेश के बाद मंदिर जी में श्री जी का अभिषेक एवं जगतकल्याणी मंगलकारी शांतिधारा किया गया
इस मंगल पद विहार में मोहित जैन,अचल जैन, युवराज जैन, अक्षय जैन, प्रशांत जैन, कमल जैन,कमल काला, राहुल जैन, विकास छाबड़ा,सनत जैन आदि बहुत से भव्य जीवों ने इस पद यात्रा में शामिल होकर सातिशय पुण्यार्जन किया