गुवाहाटी : अपने जीवन में परमात्मा पर पूर्ण श्रद्धा रखो। पूज्य पुरुषों का आडर-सत्कार करो और महापुरुषों कि वाणी – जिनवाणी का पठन-पाठन चिंतन करते रहना चाहिए। अपने जीवन में यथा शक्ति तपस्या और त्याग को स्थान दो व धार्मिक कर्तव्यों का पालन करो और अपने धर्म की खूब प्रभावना करो। उन्होंने कहा कि हमारी दशा ऐसी हो गई है जैसे एक शेर का बच्चा भैडो़ में चला गया तो वह अपने आप को भेड़ ही समझने लगा।आप सब लोग भी परमात्मा हो नहीं मानो तो सत और भगवंत रूपी सरोवर मे अपना चेहरा देख लो तो तुम्हारा कल्याण हो जाएगा। यह उक्त बाते आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने गुरुवार को एक धर्म सभा मे उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि एक दिन तुम भी परमात्मा बन जाओगे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी के अध्यक्ष महावीर जैन(गंगवाल) ने आगामी 26जनवरी से आयोजित होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में पूर्वोत्तर सहित पूरे भारतवर्ष के धर्मानुरागी बंधुओ को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता के साथ पधारकर धर्म गंगा में अवगाहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान देकर शांतिसय पुण्य का अर्जन करें।
प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि पंचकल्याणक के लिए पात्रों का चयन किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नं 9435145161/9864020611 एवं 9435015248 से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha