धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

0
1

धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

आज बुधवार पौष शुक्ल बारस को धर्मनगरी कोलकाता (हावड़ा) डबसन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर जी में हुआ पंच परमेंष्ठी विधान का भव्य आयोजन

सुबह से ही मंदिर जी में भक्तों का भारी भीड़ थी सभी भक्त सपरिवार आकर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक ,शांतिधारा एवं पूजन कर रहे थे

आदरणीय पंडित श्री कमल कुमार जी शास्त्री के सानिध्य में गाजे बाजे एवं भक्तिमय मे पंच परमेंष्ठी विधान का भव्य आयोजन हुआ

आदरणीय पंडित श्री कमल जी शास्त्री ने बताया कि मोक्ष और कही नहीं यही हैं क्योंकि मोक्ष तो यही मिलता है और आत्मा सिद्धालय में विराजमान हो जाती है जिन मंदिर भगवान का साक्षात समवशरण हैं सभी साधर्मी बंधुओं ने बहुत ही भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

मंजु पांड्या,शशि काशलीवाल, अवंतिका जैन,सारिका छाबड़ा , विनोद पांड्या,सोनू जैन,स्वस्तिक जैन,सुदर्शन जैन,भागचंद बड़जात्या,विमल टोंग्या,सचिन जैन,पुष्पा काशलीवाल,सुभाष जैन,सुरेश गंगवाल,राजेश अजमेरा,पुष्पादेवी गंगवाल,मेघा बड़जात्या,संगीता सबलावत,शांति देवी गंगवाल आदि सभी साधर्मी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here