फागी संवाददाता
धर्मगुणामृत ट्रस्ट गुणस्थली चकवाडा में ट्स्ट के मुख्य ट्रस्टी स्व.श्री ताराचंद जी जैन स्वीट केटरर्स के अचानक देहावसान हो जाने पर सभी ट्रस्टियों सहित सकल जैन समाज की अगुवाई में आज श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों ने उनके द्वारा जनहित में किए गए उनके कार्यों को याद करते हुए सभी पदाधिकारियों ने विनयांजलि सभा में पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया कार्यक्रम में ट्स्ट के सदस्य राजाबाबू गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ट्स्ट के अध्यक्ष अशोक जैन अनोपडा ने बताया कि श्री ताराचंद जी जैन देव , शास्त्र, गुरु, के परम भक्त थे ,आप मृदु स्वभावी एवं मिलनसार प्रतिभा के धनी थे, आपने तन,मन,धन से ट्स्ट को अथाह सहयोग प्रदान कर ट्स्ट का सारे भारत में नाम रोशन किया था,आप साधु चर्या, धर्म चर्या में अग्रणी रहते थे तथा हर व्यक्ति से जुडे हुए थे, आपके मृदु व्यवहार से सारा समाज खुश था आपने ट्रस्ट पर शांतिनाथ आराधना केन्द्र (जिनालय) में शांति नाथ भगवान की जिन प्रतिमा विराजमान करवाकर अक्षय पुण्य अर्जित किया है जिसको आने वाली पीढ़ियों हमेशा याद रखेगी, आप पर समाधिस्थ 108 श्री गुण सागर जी महाराज का पूर्ण आशीर्वाद रहा है, आप उपाध्याय उर्जयन्त सागर जी महाराज सहित अनेक दिगम्बर संतो के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर सहभागिता निभाते आ रहे थे, उक्त विनियांजलि सभा में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए,कार्यक्रम में ट्रस्ट के सरंक्षक अशोक अनोपडा, अध्यक्ष विमल कुमार बडजात्या मदनगंज किशनगढ़, आर. ए. एस अधिकारी आभा जैन,पूर्वयी जैन जयपुर,महैन्द्र पाटनी उरसेवा वाले मदनगंज किशनगढ़, महेंद्र कासलीवाल,महामंत्री जयकुमार गंगवाल चकवाडा,रिषभ जैन स्वीट केटरर्स, मोहनलाल अजमेरा मंडावरी, मनीष रुचिका जैन ,कैलाश कलवाड़ा फागी, महावीर बाकलीवाल चौरु,कमल सोगानी दूदू, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,एडवोकेट विनोद जैन चकवाडा, हरकचंद गंगवाल, नवीन गंगवाल,महावीर कठमाना, महावीर बजाज,महेंद्र गोधा,विनोद कलवाड़ा, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर
झंडा,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीरअजमेरा, सुरेंद्र पंसारी,महावीर मोदी,बाबूलाल पहाड़िया, विमल कलवाड़ा, राजाबाबू गोधा सहित काफी ट्स्टी सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान