धर्म श्रेष्ठी श्री पदमचंद -श्रीमती सरोज देवी गदिया परिवार बम्बई निवासी ने शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर की

0
3

धर्म श्रेष्ठी श्री पदमचंद -श्रीमती सरोज देवी गदिया परिवार बम्बई निवासी ने शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर की
111 श्रद्धालुओं को
तीर्थ यात्रा करवाकर किया अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त

फागी संवाददाता
27 अक्‍टूबर, जयपुर/मुंबई

प्रसिद्ध तीर्थ शाश्वत तीर्थराज श्री सम्‍मेद शिखर जी की यात्रा हेतु 111 यात्रियों का एक दल जयपुर, अजमेर, किशनगढ, ब्‍यावर, नसीराबाद, भीलवाडा से बुधवार को अजमेर-सियालदाह ट्रेन से रवाना हुआ कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगम्‍बर जैन परिषद राजस्‍थान अंचल के प्रचार प्रभारी नरेश कासलीवाल ने बताया कि यात्रा के पुर्ण्‍याजक ब्‍यावर निवासी हाल प्रवासी मुम्‍बई निवासी धर्मश्रेष्‍ठी परिवार श्रीमान पदमचंद-सरोज देवी, मनोज-शालिनी, संजय-सोनू अजय-काजल, राहुल, रिऋव, मनन गदिया परिवार द्वारा दिनांक 22 अक्‍टूबर से 26 अक्‍टूबर तक शाश्वत तीर्थ श्री सम्‍मेद शिखरजी की यात्रा करवाकर अक्षय पुण्य अर्जित किया कार्यक्रम में गुरूवार को श्री सम्‍मेद शिखर जी पहुंचने पर सिद्धायतन में दल का गदिया परिवार द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया तथा शाम को सभी श्रद्धालुओं ने गदिया परिवार के साथ तेरहपंथी व बीसपंथी के दर्शन कर गुणायतम में विरा‍जित समता सागर जी महाराज स संघ तथा विवेक सागर जी महाराज स संघ से मंगलमय आर्शीवाद प्राप्त किया कार्यक्रम में दल ने शुक्रवार को महा तीर्थराज श्री सम्‍मेद शिखरजी की पहाड की पद वंदना की व शनिवार को प्रात: ईसरी, निमियाघाट, पालगंज व रिजुवालिका के सभी मंदिरों के दर्शन किये व रात्रि में 48 दीपकों से भक्‍तामर विधान साजों से आयोजित किया गया ततपश्‍चात दल रविवार को पार्श्‍वनाथ स्‍टेशन से रवाना होकर देर रात अजमेर पहुंचा। दल में सुनिल-संध्‍या फागी वाले ईचलकरणजी, विकास-राजकुमारी जैन, कोटा, सोहनलाल पाटनी नसीराबाद, प्रमोद जैन राणीगंज, सुशील बाकलीवाल अध्‍यक्ष, मुनि संघ चातुर्मास समिति अजमेर, गजराज, राजकुमार कासलीवाल, कालूवाले पांडीचेरी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं ने यात्रा का धर्म लाभ प्राप्त किया इसी कड़ी में गदिया परिवार ने उक्त यात्रा की खुशी में जैन गजट को 1100/रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है, जैन गजट परिवार ने गदिया परिवार के भविष्य की मंगलमय कामना की है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here