दिगंबर जैन समाज के युवाओं को संगठित करने व तीर्थ रक्षा के साथ -साथ धर्म, संस्कृति व पर्यावरण की रक्षा के संकल्प को लेकर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के युवा प्रकोष्ठ व श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा द्वारा तीन दिवसीय टैनिस बॉल टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ का आयोजन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व आयेजन के आयोजक महावीर जैन ने बताया की शहर के सबसे बड़े व प्रसिद्ध टर्फ द विंग्स चाणक्यपुरी चौराहा अन्नपूर्णा रोड पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा समाज स्तर पर दूसरी बार आयोजित की जा रहा है।
आयोजन के सूत्रधार चिंतन जैन, सुयश बाकलीवाल ने बताया कि टेनिस बॉल के साथ आयोजित इस स्पर्धा में जिनालय स्तर पर युवाओं को संगठित करने के उद्देश्य से मंदिर क्षेत्रो से जुड़ी 40 टीम भाग ले रही है। साथ ही सौहाद्र टूर्नामेंट भी होगा जिसमें मीडिया वर्सेस भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवम समाज की दो प्रमुख संस्थाओं के बीच मैच होगा दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद
वर्सेस दिगंबर युवा प्रकोष्ठ के संग जैन समाज के डॉक्टर्स के बीच रोमांचकारी मैच होगा । मोयरा सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन व श्री राजवंश रियल स्टेट के डायरेक्टर दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला एवम णमोकार फार्म्स के संतोष चौहान के विशेष सहयोग के साथ ही आयोजन को लेकर व्यापक तैयारिया की जा रही है। आयोजन का सीधा प्रसारण इंदौर के प्रमुख चैनल डिजीयाना टीवी पर किया जाएगा
आयोजन के मुख्य संयोजक हनी जैन ,संयम जैन, देव जैन व महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टी के वेद ने बताया कि टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत से जुड़ी शहर की हस्तियों के संग शाशन, प्रशाशन व राजनीति व समाज से जुड़े सभी प्रमुख प्रबुद्धजनों को आयोजन में आमंत्रित किया गया है साथ ही शहर के प्रसिद्ध अखबारों में खेल जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी आयोजन के दौरान जैन समाज द्वारा किया जाएगा मीडिया पार्टनर प्रवीण खरीवाल सुदेश गुप्ता ने बताया की पा स्पर्धा के लिए आयोजन पूर्णतः निशुल्क रखा गया है। आयोजन को लेकर शीशमहल पर नरेंद्र वेद की अध्यक्षता में डी. के. जैन, नकुल पाटोदी, पिंकेश टोंग्या, संजय जैन व आयोजन के संयोजक मनीष जैन, नीरज जैन, रोहित गंगवाल, कपिल तिवारी, सौरभ जैन, अभिषेक जैन, विशाल काला ,मयंक सेठी, राहुल झांझरी,अंकित पाटनी, राकेश जैन की विशेष उपस्थिति में मीटिंग संपन्न हुई जिसमे निर्णय लिया गया की प्रत्येक मैच 7 ओवर का रहेगा । प्रत्येक खिलाड़ी को एक ओवर मिलेगा । आयोजन शाम 5 बजे से प्रारंभ हो कर रात्रि 1 बजे तक होगा
40 टीमों के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा विजेता टीम को 21000 नगद चमचमाती ट्रॉफी उपविजेता टीम को ₹5100 नगद व चमचमाती ट्रॉफी मैन ऑफ द सीरीज बैटिंग, बॉलिंग हर मैच में मैन ऑफ द मैच जैसे कई ढेर सारे नगद पुरस्कार व ट्रॉफी वितरित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान के महिला टीम के विशेष मैच कराए जाएंगे और उन्हें भी नगद पुरस्कार व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा बनाई गई है भव्य मंच के साथ-साथ vip ज़ोन महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था आयोजन स्थल पर रखी गई है दर्शकों के लिए भी पुरस्कार जीतने के अवसर दिए जाएंगे फूड स्टॉल के माध्यम लजीज व्यंजनों का आनंद भी आयोजन स्थल पर ले पाएंगे पारदर्शिता व निष्पक्ष निर्णय हेतु तीन एम्पायर, स्कोरर व कॉमेंटेटर विशेष रूप से रहेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha