धर्म संस्कार शिविर में अपार उत्साह राजेश जैन दद्दू

0
5

धर्म संस्कार शिविर में अपार उत्साह
राजेश जैन दद्दू
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक्* द्वारा सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि, उज्जैन में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय “धर्म संस्कार शिविर” फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज गौरव श्री हँसमुख जी उर्मिला जी गांधी*
ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। एवं परम पूज्य मुनि श्री प्रणुत सागर जी को श्रीफल समर्पित कर गुरुदेव के पाद प्रच्छालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं
दीप प्रज्वलन कर शिविर की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया।
शिविर का निरीक्षण करते हुए गांधी जी ने शिविरार्थियों के उत्साह, अनुशासन और धर्म के प्रति उनकी लगन की सराहना की।
उनके इन प्रेरक शब्दों से शिविरार्थी और अधिक उत्साहित हुए तथा आयोजन समिति को भी आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल एवं सम्यक ग्रुप के पदाधिकारियों ने हंसमुख उर्मिला गांधी का स्वागत सम्मान किया।

श्री गांधी जी की उपस्थिति और अनुमोदना ने इस शिविर की गरिमा एवं महत्व को कई गुना बढ़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here