धर्म समाज के प्रति समर्पित बाहुबली पांड्या का अमृत महोत्सव संपन्न

0
1

धर्म समाज के प्रति समर्पित बाहुबली पांड्या का अमृत महोत्सव संपन्न
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
हर पल समाज सेवा, धर्म और संस्कृति के लिए समर्पित दिगंबर जैन समाज के आयु समृद्ध एवं अनुभव समृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, और सन्मतिवाणी पत्रिका के संपादक बाहुबली पांड्या के कर्मठ एवं गतिशील जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महावीर ट्रस्ट, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में अमृत महोत्सव मनाया गया।
महावीर बाल संस्कार केंद्र कंचन बाग में श्री महेश जैन डीआईजी नारकोटिक्स के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित समारोह में श्री पांड्या का पगडी एवं माला पहना कर और शाल,श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया । अभिनंदन पत्र का वाचन श्री आदित्य कासलीवाल ने किया। इस अवसर पर समाज की विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों की ओर से भी श्री पांड्या का सम्मान किया गया। समारोह में श्री पांड्या की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्रा पांड्या भी उपस्थित थी।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जैन ने श्री पांड्या को समाज का एक कर्मठ ,जागरूक एवं समर्पित समाज सेवी बताते हुए उनके शतायु होने की कामना की।
समाज अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी ने कहा कि श्री पांड्या व्यक्ति नहीं एक संस्था हैं और समाज की विभिन्न संस्थाओं की समाज हित से जुड़ी गतिविधियोंको गति प्रदान कर उन्हें सफल बनाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहता है। महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीअमित कासलीवाल ने श्री पांड्या के जीवन को समाज उत्थान के लिए समर्पित बताते हुए सबके लिए प्रेरणास्पद बताया।
ग्रुप फेडरेशन अध्यक्ष श्री मनोहर झांझरी ने श्री पांड्या को सहज, सरल और सौम्य बताते हुए समाज का एक सच्चा मार्ग दर्शक बताया।
डाक्टर अनुपम जैन ने बाहुबली पांड्या के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें समाज हित चिंतक और बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं श्रेष्ठ लेखक और पत्रकार बताया।
समारोह को श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, टी के वेद, डॉ राजमल पाटोदी, तल्लीन बड़जात्या, सुमित जैन, एवं प्रमोद पापड़ीवाला नेभी संबोधित किया। अपने सम्मान के उत्तर में श्री पांडया ने भावुक होकर स्वर्गीय प्रदीप कासलीवाल का स्मरण करते हुए और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मे आज जो कुछ भी हूं और जो कुछ कर सका हूं उसमें श्री प्रदीप कासलीवाल का उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौधरी ने किया। एवं प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती कुसुम पांड्या, शिखा कासलीवाल एवं राधा कासलीवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौधरी ने किया। समारोह में सर्वश्री हंसमुख गांधी, डॉ जैनेन्द्र जैन होलास सोनी, राजेश जैन दद्दू, डी के जैन, डीएसपी कमलेश कासलीवाल, कीर्ति पांड्या, प्रिंसिपल टोंग्या , रितेश पाटनी, श्रीमती रेखा जैन संजय पापड़ी वाल ललित राठौर जिनेन्द्र कासलीवाल
आदि गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here