धर्म परायण नगरी नौगामा में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज, एवं विज्ञान मति माताजी की पावन प्रेरणा एवं मंगलमय आशीर्वाद से आर्यिका पवित्र मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में 10 दिवसीय सर्वतोभद्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ

0
14

नौगामा नगरी में परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज विज्ञान मति माताजी के पावन आशीर्वाद के आर्यिका पवित्र मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में 9 अक्टूबर शनिवार को दस दिवसीय सर्वतोभद्र महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि प्रातः आदिनाथ मंदिर, समवशरण मंदिर और नसियाजी में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें 101 सौभाग्यवती महिलाओं के द्वारा कलशो में जल भरकर भव्य घट यात्रा निकाली गई तथा पांच भगवानों की प्रतिमाओं के साथ विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बेंड बाज़ों के साथ श्री जी के जयकारों के साथ निकाली गई जिसमें महिलाएं केसरिया शस्त्रों मे एवं पुरुष सफेद वस्त्रो मे एवं जैन पाठशाला के छात्र जैन धर्म ध्वजा लेकर में शोभा यात्रा में चल रहे थे । शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई विधान पंडाल पहुंची, जहां पर विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा धर्म ध्वजा का झंडा रोहण किया गया, झंडा रोहण करने का सौभाग्य पंचोरी संदीप राजेंद्र के परिवार को प्राप्त हुआ। उसके बाद महिलाओं द्वारा पंडाल शुद्धिकरण इंद्र प्रतिष्ठा अनिल भैया द्वारा कराई गई कार्यक्रम में संमवशरण में सौ धर्मे इन्द्र ,कुबेर इंद्र, भरत चक्रवर्ती द्वारा श्रीजी विराजमान किए गए। पांडाल में विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी के द्वारा सभी इन्द्रों का सकलीकरण करवाया गया ,भरत चक्रवर्ती सुभाष चंद्र नानावटी ,कैलाश जैन, दीपक पंचोली ,भरत पंचोली द्वारा गंधकुटी विराजमान कर श्रीजी का अभिषेक किया कार्यक्रम में संपूर्ण विधान के द्रव्य पुण्यार्जक पंचोरी प्रदीप कुमार, लक्ष्मी लाल जी को सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में अभिषेक के पश्चात पूजन एवं सर्वतोभद्र विधान के अर्घ्य चढ़ाए गए।परम पूज्य पवित्रमति माताजी ने अपने मंगलमय उद्बोधन में कहा कि नौगामा नगर के धर्मावलंबियों का सोभाग्य है कि साधु संतों के सानिध्य में सर्वतो भद्र विधान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । यह विधान आत्म शुद्धि करने का विधान है एवं सर्वत्र सुख शांति रहे ऐसी मेरी कामना है ,इस अवसर पर करण मति माताजी, गरिमा मति माताजी का भी मंगल प्रवचन हुआ, दोपहर में नंदीश्वर दीप विधान माताजी के सानिध्य में सामूहिक पूजन के साथ महिला मंडल द्वारा किया गया, शाम को महाआरती प्रवीण कुमार, अमृतलाल के परिवार जनों के द्वारा गाजो बाजों के साथ के साथ महा आरती का थाल सजाकर विशाल जन समूह के साथ पंडाल में पहुंचकर गीतकार राजेश जैन के मधुर स्वर लहरों के साथ आरती की गई । इस अवसर पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष निलेश जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी, उपाध्यक्ष नरेश जैन, नवयुक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी, कोषाध्यक्ष रमलाल जैन द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का दुपट्टा उड़ाकर ,माला पहनाकर सम्मान किया गया रात्रि में टीकमगढ़ से पधारे कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । यह जानकारी जैन युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी ओर समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here