धर्म परायण नगरी डिग्गी में आचार्य 108 श्री इन्द्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में दश लक्षण महापर्व महोत्सव हुआ शुरू

0
43

श्री गोविंद जैन-
श्रीमती राज जैन जर्मन वालों ने झंडा रोहण करके की कार्यक्रम की शुरुआत

डिग्गी/फागी संवाददाता

धर्मपरायण नगरी डिग्गी में आचार्य श्री इन्द्र नंदी जी महाराज, मुनि श्री उत्कृष्ट सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में अग्रवाल समाज 84 के तत्वाधान में अग्रवाल सेवा सदन शांति नाथ जिनालय डिग्गी में आज भाद्रपद शुक्ला पंचमी से दशलक्षण महापर्व की शुरुआत हुई ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की शांति नाथ जिनालय में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद श्री जी को पालकी में विराजमान करके मुनि संघ के पावन सानिध्य में बैंड बाजों के द्वारा संत भवन ले जाकर श्री जी को विराजमान किया गया। कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि श्री गोविंद जैन- श्रीमती राज जैन जर्मनी वालों ने झंडा रोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की ,कार्यक्रम में मुनि सेवा समिति के मंत्री विमल जैन पचेवर निवासी ने बताया कि कार्यक्रम में यज्ञ नायक श्रीमती ललिता- मिलापचंद जैन पचेवर,ईसान इन्द्र श्रीमती कांता देवी- पदमचंद जैन पवांलिया वाले सांगानेर, सनत इंद्र श्रीमती विमला देवी -पदमचंद जैन जैन पीपलू वाले निवाई, महेंद्र इन्द्र श्रीमती पुष्पा देवी- शांति लाल जैन पचेवर, ब्रह्मेन्द्र इन्द्र श्रीमती मंजू देवी- विमल कुमार जैन पचेवर वाले जयपुर, तथा कुबेर इन्द्र श्रीमती चित्रा -राजाबाबू गोधा फागी ने वालों ने बनने का सोभाग्य प्राप्त किया। गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम आचार्य इन्द्र नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में, मुनि सेवा समिति अग्रवाल समाज 84 के तत्वाधान में, सकल दिगम्बर जैन समाज डिग्गी के सहयोग से पंडित बृजेश कुमार शास्त्री महुआ के दिशा-निर्देश में साज बाज के द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारणों के साथ शुरू हुआ।इस कार्यक्रम में 51 इंद्र इंद्राणियों ने पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया, गोधा ने अवगत कराया कि दशलक्षण महापर्व के प्रथम दिन आज उतम क्षमा धर्म की पूजा हुई ,उतम क्षमा धर्म पर आचार्य इन्द्र नंदी जी महाराज ने श्रावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तम क्षमा धर्म हमारी आत्मा को सही राह खोजने में ओर क्षमा को जीवन और व्यवहार में लाना सीखाता है, जिससे सम्यक दर्शन प्राप्त होता है। संसार में प्रत्येक मानव प्राणी के लिए क्षमा रुपी शास्त्र आवश्यक है जिनके पास क्षमा नहीं होती वह मनुष्य संसार में अपने इष्ट कार्य की सिद्धि नहीं कर सकता, क्षमा आत्मा का धर्म है इसलिए जो मानव अपना कल्याण चाहते हैं उन्हें हमेशा इस भावना की रक्षा करनी चाहिए।कार्यक्रम में सत्य प्रकाश- श्रीमती सविता जैन कासलीवाल परिवार सांगानेर निवासी ने बोली के माध्यम से महा शांति धारा करने का सोभाग्य प्राप्त किया, कार्यक्रम में गोविंद जैन डिग्गी ने अवगत कराया कि सभी इन्द्र इंद्राणियों द्वारा विधान पर आज 14 अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई, मुनि सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शांतिलाल जैन पचेवर , उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन पराना , फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, सत्यप्रकाश जैन सांगानेर,अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी के संचालक गोविंद जैन एवं प्रकाश जैन डिग्गी, महावीर प्रसाद जैन,पदम चंद जैन पचेवर, विमल कुमार जैन पचेवर,सीताराम जैन, हरिशंकर गर्ग, पदम जैन पीपलू वाले निवाई, तथा राजाबाबू गोधा फागी सहित सभी पदाधिकारी गण श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here